कोडिंग क्या है! Top 5 coding languages, How we can learn coding.

sikhotime.com Avatar
https://sikhotime.com/index.php/2024/03/15/top-5-coding-languages/

दोस्तों आज का लेख आपके लिए बहुत जयादा खास होने वाला है! क्यों आज के अपने इस लेख में मैं आपको कोडिंग के बारे में बताउंगा! अगर आपके भी मन में कोडिंग से जुड़े बहुत सारे सवाल आते है! जिनके बारे में आप नहीं जानते है! तो इस लेख को पूरा पढियेगा! क्योकि इस में हम आपको आप के कुछ सवाल जैसे ” coding kya hai, coding kaise sikhe, top 5 coding languages, how to learn coding ” का जवाब दिया देंगे! तो दोस्तों आपको हमारी वेबसाइट www,sikhotime.com पर इसी तरह के बहुत सारे skill एंड लर्निंग के कंटेंट मिल जायेंगे! और हमारी वेबसाइट की सभी जानकरी आपको सबसे पहले हमारे सोशल मिडिया अकाउंट पर मिल जाएगी!

कोडिंग क्या है! Top 5 coding languages // How we can learn coding.

दोस्तों हम सब ये तो जानते है कि आज कल का जो समय है! इसमें हम सबसे ज्यादा इस्तेमाल technology का इस्तेमाल करते है! क्योकि आज कल के आधुनिक समय में हम अपने जयादातर कामो को सॉफ्टवेर के द्वारा पूर्ण करते है! और ये पुरे सॉफ्टवेर पूरी तरह से कोडिंग से बनाये जाते है! आप जिस वेबसाइट पर हमारे लेख को पढ़ रहे है वो भी पूरी तरह से कोडिंग की मदद से बनाये गए है! आपको बतादे की कोडिंग की मदद से हम अपनी वेबसाइट को design कर सकते है! आप कोडिंग की मदद से पैसे भी कमा सकते है!

कोडिंग क्या है! Coding kya hai.

दोस्तों अभी का समय पूरी तरह से आधुनिक बन गया है! हम अपने सारे काम को technology की मदद से पूरा करते है! आपको बतादे की आज कल technology में हम जिन भी सॉफ्टवेर, वेबसाइट या अप्प का इस्तेमाल करते है! वो पूरी तरह से कोडिंग की मदद से डिजाइन किये गए है! आपको बतादे की इन सॉफ्टवेर और वेबसाइट को डिजाइन करने के लिए आपको कुछ कोडिंग लैंग्वेज का आना बहुत जरुरी है! सबसे पहले हमें कोडिंग सिखने के लिए लेंग्वेज का ज्ञान होना चाहिए! जैसे की किस लैंग्वेज की मदद से हम कौन कौन से काम कर सकते है! तो चलिए जानते है की किस कोडिंग लैंग्वेज से हम कौन सा काम कर सकते है!

HTML क्या है?

HTML एक कोडिंग मार्कअप लैंग्वेज है! HTML का फुल फॉर्म Hyper Text Markup Language है! इसका इस्तेमाल हम वेबसाइट की बॉडी को डिजाइन करने के लिए किया गया है! आपको बतादे की HTML को 1993 में लांच किया गया था! आपको बतादे की HTML को पूरी तरह से वेबसाइट को डिजाइन करने के लिए devlop किया गया था! अगर इसे हम उदाहरण से समझे तो जिस तरह हमारी बॉडी बहुत सी चिझो से मिल कर बना है! जिसमे हड्डी से हमारी बॉडी का स्ट्रक्चर बना है! उसी तरह HTML का इस्तेमाल वेबसाइट के स्ट्रक्चर को बनाने के लिए किया जाता है!

आपको बतादे की HTML में अगर हम कोई कोड लिखते है! तो उसमे टैग का बहुत महत्वपूर्ण कार्य होता है! आपको बतादे की html में कोड लिखते समय हमें open किये गए टैग को close भी करना पडेगा! अगर हम html का इस्तेमाल करते समय टैग को close नहीं करते है! तो आपका कोड काम नहीं करेगा! html के सबसे लेटेस्ट वर्शन को 2008 में लोंच किया गया था!

CSS क्या है?

दोस्तों सा से एक स्टाइल शीट लैंग्वेज है जिसका इस्तेमाल मार्कअप लैंग्वेज के साथ में किया जाता है आपको बता दे की बिना मार्कअप लैंग्वेज के हम CSS का इस्तेमाल नहीं कर सकते है। कस का फुल फॉर्म स्टाइल

कस को 1996 में पहली बार डेवलप किया गया था आपको बता दें कि कस को वेबसाइट के अंदर कलर लेयर फोंट लेआउट जैसी सभी चीजोंको कस्टमाइज्ड करने के लिए किया गयाथा आपको बता दे की कस के अंदर तीन तरीके होते हैं जिससे कि हम मार्कअप लैंग्वेज को कसके साथ में जोड़ सकते हैं पहला तरीका inline, दूसरा external or तीसरा Internal है। इन तीनों तरीके से हम स्टाइल शीट को हाइपर लैंग्वेज के साथ मेंजोड़कर अपनी वेबसाइट या ऐप को डिजाइन कर सकते है।

Java क्या है?

दोस्तों आपको बता दे की जावा एक हाई लेवल लैंग्वेज है बिना इसके इस्तेमाल से हम अपने आप या गेम का को बिल्कुल भी नहीं चला सकतेहैं जवा लैंग्वेज को सबसे पहले 1991 में डेवलप किया गया था आपको बता दे कि जवा लैंग्वेज की मदद से हम अपने प्रोग्राम को कमान दे सकते हैं अगर एग्जांपल से समझे तो किस बटन को क्लिक करने पर क्या ओपन होना चाहिए यह सिर्फ हम Java की मदद से ही कर सकते है।

यह भी पढ़े :- PM suryoday yojana 2024 : प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना, How to apply free bijli और subsidy.

Python क्या है?

Python एक हाई लेवल लैंग्वेज है इसका इस्तेमाल मशीन लर्निंग में किया जाता है पाइथन को सिखाना काफीज्यादा आसान है इसे आप बहुत हीआसानी से सीख सकते हैं सबसे पहले पाइथन को 1989 में डेवलप किया गया था आपको बता दे कि इस लैंग्वेज का सबसे ज्यादाइस्तेमाल डाटा साइंस और सर्वर के प्रोग्रामिंग में किया जाता है अगर आप प्रोग्रामिंग की फील्ड में नए हैं तो आप पाइथन से अपने प्रोग्रामिंग की जर्नी कोस्टार्ट कर सकते हैं क्योंकि आप पाइथन लैंग्वेजको बहुत ही आसानी से सीख जाएंगे।

PHP क्या है?

एचपी भी एक हाई लेवल interpreted लैंग्वेज है। एचपी को सबसे पहले 1994में डेवलप किया गया था इसका इस्तेमाल एचटीएमएल के साथ-साथ डायनेमिक वेबसाइट वहबनाने में भी किया जाता है जिससे कि सर्वरसाइड काफी है तो फास्ट हो जाती है आपको बता दे कि इसके अंदर बाइनरीकोड को ट्रांसलेट करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं पड़ती है। इस लैंग्वेज का लेटेस्ट वर्जन 9 जून 2022 को रिलीज किया गया था।

sikhotime.com Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *