C language एक सामान्य programming language है! यह लैंग्वेज निम्नस्तरीय एक्सेस को प्रदान करती है! इस लैंग्वेज में लिखे गए कोड को C compiler के द्वारा चलाया जाता है C language को सबसे पहले 1972 में डेनिस रिची ने डेवलप किया था! इस लैंग्वेज के इस्तेमाल सिस्टम सॉफ्टवेयर डेवलप के लिए किया जाता है। आज के हम अपनी इस लेख में आपको C programming language in hindi के बारे में बताएंगे। हम आपको बताएंगे कि सी लैंग्वेज क्या होती है (what is c language) और इसका इस्तेमाल कहां पर किया जाता है ( where we can use c language ) और इसे आप कहां से सीख सकते हैं ( how to learn c language )
दोस्तों c language के बारे में जानने से पहले हमें यह जानना होगा की कोडिंग क्या होती है, प्रोग्रामिंग लैंग्वेज क्या होती है, टॉप 5 कोडिंग लैंग्वेज कौन-कौन सी होती है!
C language क्या है // what is c language
दोस्तों c language एक मशीन स्तरीय प्रोग्रामिंग भाषा है जिसे 1972 में डेवलप किया गया था आपको बता दे की डेनिस रिची को इस भाषा का जनक भी माना जाता है! और c language का बहुत सारे जगह पर इस्तेमाल होता है जैसे Application, software, Operating system और database आदि में।
आपको बता दे की c language मुख्य रूप से सभी प्रोग्रामर के लिए बहुत ही ज्यादा उपयोगी भाषाओं में से एक है यदि आप एक programmer है या software इंजिनियर बनने वाले हैं! तो आपको c language आना ही चाहिए! क्योंकि इसकी जरूरत आपको कभी भी पड़ सकती है।
अगर आप c language सीख जाते हैं तो आप उसके बाद कोई भी भाषा को आसानी से सीख सकते हैं
C language क्यों जरुरी है // why c language is important
दोस्तों आपको बता दे कि c language को प्रोग्रामिंग भाषा की mother के रूप में भी जाना जाता है 2024 में सी लैंग्वेज का इस्तेमाल बहुत से काम में किया जाता है।
जिसमें से इसके मुख्य कारण हम आपको बताएंगे कि आखिर क्यों c language इतनी ज्यादा लोकप्रिय है
- दोस्तों सबसे पहला कारण तो यह है कि C programming language को सिखना काफी ज्यादा आसान है
- C programming language को किसी भी प्लेटफार्म के ऊपर बहुत ही आसानी से चलाया जा सकता है
- आपको बता दे कि C programming language फ्लेक्सिबल और मिडल लेवल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में से एक है! और इस लैंग्वेज का इस्तेमाल हाई लेवल प्रोग्रामिंग के लिए भी किया जाता है
- दोस्तों आपको बता दे की C programming language में बहुत सारी नियंत्रण संचालित किए जाते हैं जैसे switch case, if else, etc प्रोग्राम करने में यह बहुत ही ज्यादा मददगार होता है और आसानी से डिकोड करने की अनुमति भी प्रदान करती है।
C language कैसे काम करता है // How C programming language work
दोस्तों हम आपको बता दे कि C programming language compiled language है इसका इस्तेमाल compiler में किया जाता है! इस लैंग्वेज का इस्तेमाल मशीन लर्निंग ऑब्जेक्ट को फाइल में परिवर्तन करने के लिए मुख्य रूप से किया जाता है! C language को आप बहुत ही आसानी से compiler के अंदर चला सकते हैं जब कंपाइल पूरा हो जाता है तो विभिन्न ऑब्जेक्ट फाइल को जोड़ा जा सकता है और इस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को run कराया जा सकता है
आपको बता दे कि आपकी C programming language की फाइल सिर्फ .c फाइल एक्सटेंशन से ही से होनी चाहिए वरना यह फाइल कभी भी कंपाइल नहीं होगी or आपको error देखने को मिल सकता है। आपको बता दे C programming language मुख्य रूप से चार चरणों में काम करती है तो चलिए इन चरणों को उदाहरण के माध्यम से समझते हैं।
- दोस्तों मान लीजिए कि आपने एक सिम है प्रोग्राम कोड किया है और इस फाइल को आपने xyz.c नाम से सेव कर दिया है यह जो फाइल आपने बनाई है इस फाइल को हम सोर्स फाइल के नाम जानते हैं
- जब हमारी फाइल बन जाती है तो इस कंपाइलर की मदद से कंपिल करते हैं उसके बाद सी कंपाइलर उसके अंदर की सारी गलतियों को निकलता है अगर आपकी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के कोड के अंदर कोई गलती होती है तो यह प्रोग्राम नहीं होता है और आपको एरर देखने को मिल जाता है
- दोस्तों आप अगर सी कंपिल में आई गई त्रुटियों को नहीं सुधारते हैं तो आप इस फ़ाइल का एक्सटेंशन चेंज करके डॉट ऑब्जेक्ट फाइल के रूप में इसे सेव कर लेना है इस फाइल को हम ऑब्जेक्ट फाइल भी कहते हैं
- इसके बाद आपको बता दे की सी लैंग्वेज के अंदर linker के द्वारा इसकी प्रक्रिया को जारी रखा जाता है जिसके अंदर हमें डॉट एक्स फाइल मिलती है
तो हमें उम्मीद है कि आपको ये चार चरण बहुत ही आसानी से समझ में आ गए होंगे।
C programming language advantages
तो चलिए दोस्तों सी लैंग्वेज के एडवांटेज की बात कर लेते हैं की आखिर मुख्य रूप से सी लैंग्वेज के क्या-क्या लाभ है।
- सी लैंग्वेज एक शक्तिशाली लैंग्वेज है।
- आपको बता दे की सी भाषा के अंदर लाइब्रेरी फंक्शन बहुत ही ज्यादा मात्रा में है
- आपको बता दे किसी भाषा बहुत ही तेजी से संकलित होती है
- सी लैंग्वेज एक सिस्टम प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है यह बहुत ही कुशल भाषाओं में से एक है
- इस लैंग्वेज को मध्य हिस्ट्री या हाई प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के नाम से भी जाना जाता है
- सी भाषा का इस्तेमाल करके हम एल्गोरिथम और डाटा संचरण को आसानी से ही कर सकते हैं।
- सी लैंग्वेज का इस्तेमाल हम कंपाइलर की मदद से कर सकते हैं
तो दोस्तों हमें उम्मीद है कि आपको ही समझ में आ गया होगा कि सी लैंग्वेज क्या है और इसे कैसे उसे किया जाता है अगर आप भी सी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखना चाहते हैं तो आप हमारे सोशल मीडिया अकाउंट से जुड़ सकते हैं इसके साथ-साथ आप यूट्यूब की मदद से भी इस लैंग्वेज को बहुत ही आसानी से सीख सकते हैं क्योंकि इस सीखना काफी ज्यादा आसान है
आपको इस लैंग्वेज को सीखने के लिए किसी भी कोर्स को खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी आपको सी लैंग्वेज के ऊपर बहुत सारी बुक भी मिल जाएगी जिन बुक से आप पढ़कर भी इसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को बहुत ही आसानी से सीख सकते हैं और अगर आप प्रोग्रामिंग के क्षेत्र में नए हैं तो आप सबसे पहले सी लैंग्वेज ही सीखेगा क्योंकि इस सीखना काफी ज्यादा आसान है
यह भी पढ़े :-
pm vishwakarma yojana 2023 : कैसे करें आवेदन, क्या कैसे मिलेगा लाभ।
PM suryoday yojana 2024 : प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना, How to apply free bijli और subsidy.
Leave a Reply